Profile picture of तहक्षी™ Tehxi

तहक्षी™ Tehxi

@yajnshri

Published: April 6, 2025
15
271
895

फिटकरी तो अपने देखी होगी! क्या आप जानते है फिटकरी से किए जाने वाले उपाय 🧵 ⚠️ सौभाग्य प्राप्ति के लिए फिटकरी का उपाय ⚠️ प्रगति हेतु करें फिटकरी का यह विशेष उपाय ⚠️ ग्रह दोष के लिए करें फिटकरी का उपाय ⚠️ नकारात्मक ऊर्जा के लिए करें फिटकरी का उपाय

Image in tweet by तहक्षी™ Tehxi

कुछ सरल ज्योतिष उपाय भी करने चाहिए शुभता पूर्वक रहे और घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहे। फिटकरी से जुड़े कुछ उपाय करना बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर नए साल के पहले दिन फिटकरी के कौन से उपाय करें और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।

१. सूर्य के खराब प्रभावों या सूर्य दोष से बचने के लिए फिटकरी का उपाय करना अति लाभकारी माना जाता है। एक कटोरी में पानी लें और उसमें एक छोटा टुकड़ा फिटकरी डालें। फिर इसके बाद उस पानी से सूर्यास्त के समय स्नान करें या शरीर पर छिड़कें। या उपाय मकर संक्रांति से आरंभ कर के 11 दिन तक करें। इस उपाय से भाग्य का सात मिलने लगेगा और सौभाग्य जाग उठेगा।

२. व्यापार, नौकरी या शिक्षा में आगे बढ़कर अच्छे करियर को पाने के लिए फिटकरी का उपाय करना ज्योतिष में अच्छा माना गया है। एक सफेद कपड़े में फिटकरी बांधकर इसे अपने व्यापार स्थल, नौकरी स्थल या फिर अपने शिक्षा स्थल या जहां आप पढ़ाई करते हैं उस कमरे में टांग दें। इससे करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी और जीवन में आपके लिए सफलता के मार्ग खुलने लगेंगे।

३. एक बर्तन में फिटकरी को जल में डालकर उबालें। फिर इस जल को घर के हर कोने में छिड़कें। इस उपाय को मकर संक्रांति से लेकर अगले आने वाले 7 दिन लगातार करें। इससे घर में मौजूद ग्रह दोष दूर होगा। साथ ही, ग्रह दोष के कारण जीवन में जो भी परेशानियां आ रही हैं वह भी दूर हो जाती हैं। यह उपाय विशेष रूप से शनिदेव और राहु के दुष्प्रभावों पर रोक लगाने का काम करता है।

४. घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए और सकारात्मकता का संचार बढ़ाने के लिए भी फिटकरी का उपाय प्रभावकारी माना जाता है। इसके लिए फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा अपने घर के मुख्य द्वार के बाहर लाल रंग के कपड़े में बांधकर टांगे। इसके अलावा, घर में शाम के समय फिटकरी डालकर दीया भी जलाएं। इससे वास्तु दोष भी घर का दूर होगा और शुभता आएगी।

Share this thread

Read on Twitter

View original thread

Navigate thread

1/6